
गाजियाबाद स्कूल बस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि मामले से संबंधित दोषियों और परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. सीएम योगी ने कहा की मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसी कड़ी में कार्रवाई भी हुई और 2 ARTO, एक RI को निलंबित कर दिया गया. गाजियाबाद स्कूल बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूल बसों की फिटनेस जांच के लिए हफ्ते में एक बार प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसों की फिटनेस को लेकर जो भी मानक बने हैं, इस अभियान के दौरान उन हर पहलुओं की जांच की जाए.
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग का प्रेजेंटेशन (Presentation) देखा. इसके बाद उन्होंने यूपी में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी होनी चाहिए. इसके लिए लिए विभाग को बड़े पैमाने पर काम करने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाने के निर्देश दिए.
इसके अलावा महिला सुरक्षा की लिहाज से परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिए परिवहन विभाग की बसों में तत्काल पैनिक बटन की व्यवस्था की जाए जिससे महिला सुरक्षा को अत्यधिक मजबूत किया जा सके.









