बाढ़ से निपटने के लिए सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश !

सीएम योगी ने अधिकारियों को बड़े निर्देश दिए हैं. सीएम ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा राहत पैकेट के वितरण में देरी न हो.

लखनऊ; पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पूर्व उन्होंने सहारनपुर जिलें में बाढ की स्थित को देखते हुए हवाई सर्वेक्षण किया था, और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए थे. वहीं, अब गंगा-यमुना व हिंडन नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर फिर से बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. नोएडा के कई गांव इसके चपेट में हैं.

पुन: बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को बड़े निर्देश दिए हैं. सीएम ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा राहत पैकेट के वितरण में देरी न हो. सभी आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए. सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मौसम संबंधी पूर्व चेतावनी का अलर्ट का प्रचार-प्रसार करें.

Related Articles

Back to top button