CM योगी ने विपक्ष को घेरा, बोले- विपक्ष का भ्रामक प्रचार और आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियां धरी की धरी रह गईं!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से तमाम भ्रामक प्रचार किए गए, अनर्गल प्रलाप किया गया, आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं, राजनीतिक मर्यादाओं को धता बताया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास दृढ़ता से कायम रहा और विपक्ष की सारी कारगुजारी धरी की धरी रह गई।

सीएम योगी गुरुवार शाम पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभा यात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार बनाने के लिए आभार जताया और इसी क्रम में विपक्ष पर भी हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष का भ्रामक प्रचार जनता नहीं टिक सका।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से तमाम भ्रामक प्रचार किए गए, अनर्गल प्रलाप किया गया, आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं, राजनीतिक मर्यादाओं को धता बताया गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास दृढ़ता से कायम रहा और विपक्ष की सारी कारगुजारी धरी की धरी रह गई।

उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम सिर्फ एक राजनीतिक परिणाम नहीं है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सर्वांगीण विकास, सुशासन और जन कल्याण के प्रति पांच वर्ष तक पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से किए गए कार्यों पर भाजपा के पक्ष में प्रचंड बहुमत की जीत वाला जनता की मुहर है। यह चुनाव परिणाम यह बताता है कि हमेशा सत्य की जीत होती है।

Related Articles

Back to top button