उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रथामिक और उच्च प्रथामिक स्कूलो में पढने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म और बैग खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातो में 1100-1100 रुपये ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। वह शाम पांच बजे डीबीटी के लिए बटन दबाएंगे।
आपको बता दे कि इस योजना से प्रदेश के करीब 1 करोड़ 80 लाख छात्र -छात्राओं को लाभ मिलेगा। योगी सरकार 1 करोड़ 80 लाख छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, मोजे और बैग आदि खरीदने के लिए 1100 रुपये ट्रांसफर करेगी।
इस योजना का लाभ कक्षा 1-8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेंगा। सरकार की तरफ से पहले से ही कहा गया था कि, सभी बच्चों के परिजन अपने खाते आधार नंबर से जुड़वा कर सक्रिय करवा लें. इसके साथ ही प्रधानाध्यापकों को सारे छात्रों और उनके अभिभावकों के ब्यौरे वैरिफाई करने का जिम्मा भी दिया गया था।