सीएम योगी ने ग्राम पंचायतों को बताया देश की आत्मा, बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर गांव जरुरी

सीएम योगी ने कहा कि तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायतों को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. उन्हें स्मार्ट बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और वाई-फाई की सुविधा से लैस कर देते हैं तो राज्य की GDP में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को प्रदेश के गांवों को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे गांवो को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा. उन्होंने गांवों को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर गांव के स्वप्न को साकार करने की दिशा में अनेक प्रयास कर रही है.

गुरूवार को सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय ‘स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला’ का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें से 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें अकेले उत्तर प्रदेश में हैं. उन्होंने आगे कहा,”ग्राम पंचायतों की भूमिका प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में सहायक है. देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के रूप में राज्यों की भी सहयोगी भूमिका है.”

सीएम योगी ने कहा कि तकनीक के उपयोग से ग्राम पंचायतों को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. उन्हें स्मार्ट बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और वाई-फाई की सुविधा से लैस कर देते हैं तो राज्य की GDP में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी.

सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के 32 से 33 फीसद ग्रामीण क्षेत्र तेज स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा से युक्त हो चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह सुविधा 85 प्रतिशत ग्राम पंचायतों तक पहुंचा दी जाए तो प्रदेश की GDP लगभग 07 से 08 प्रतिशत स्वतः बढ़ जाएगी. उन्होंने गांवों को अत्याधुनिक तकनिकी से जोड़ने की बात कही और यह भी कहा कि इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कार्यरत है.

Related Articles

Back to top button