खबर का बड़ा असर : 60 से अधिक गायों के मौत मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, कर दी बड़ी कार्रवाई!

जब भारत समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो खबर का बड़ा असर हुआ. 60 से अधिक गौवंशों के मामले को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और एक्शन में आ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुधन मंत्री को मौके पर जाकर हालत की जानकारी लेने के निर्देश दिए.

गुरूवार को अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई. अमरोहा के साथलपुर गौ आश्रय केंद्र में 60 से अधिक गायों के मौत का मामला प्रकाश में आया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि 60 से अधिक गायों की विषैला चारा खाने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह दुखद घटना प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है.

इस बीच जब भारत समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो खबर का बड़ा असर हुआ. 60 से अधिक गौवंशों के मामले को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और एक्शन में आ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुधन मंत्री को मौके पर जाकर हालत की जानकारी लेने के निर्देश दिए. उन्होंने पशुधन विभाग के आला अफसरों को भी तत्काल सभी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

CM योगी ने ACS, डायरेक्टर पशुधन को भी हालत की जानकारी लेने के निर्देश दिए और मुरादाबाद कमिश्नर को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा. गौवंशों के मौत मामले में सीएम योगी ने चिकित्सकीय दल को भी फौरन मौके पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि इस कृत्य में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के एक्शन का कितना असर होता है.

Related Articles

Back to top button