
यूपी के प्रयागराज में हुई घटना को लेकर अब CM योगी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शनिवार यानी 9 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिया है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि, जिला प्रशासन के अधिकारी घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराएं। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
बता दें कि, शनिवार सुबह आठ बजे के करीब स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो से तेज रफ्तार रोडवेज बस की जोरदार टक्कर के चलते बड़े हादसे की खबर आई है। इस एक्सीडेंट में में सात बच्चे, एक शिक्षिका और बोलेरो चालक समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हालाँकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां कई बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है।









