
उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने वाली है. दिनांक 20 से 21 फरवरी को यूपी विधानसभा का सत्र शुरु हो रहा है. इसी दौरान योगी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी. योगी सरकार के इस बजट से किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी उम्मीदे हैं.
माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार के बजट में युवाओं को लेकर कोई विशेष प्रावधान कर सकती है. रोजगार सृजन को लेकर प्रदेश की योगी सरकार बड़ी सक्रियता के साथ काम कर रही है. बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए और युवाओं के लिए भारी मात्रा में रोजगार सृजन को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन भी होने जा रहा है.
इसी क्रम में किसानों को भी बजट से खासा उम्मीदे हैं. योगी कैबिनेट ने सोमवार को बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव पास किया था. सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संयुक्त सत्र में अभिभाषण होगा. जो अपना दल के विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन से शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगा.
जानकारी के मुताबिक, सरकार अपने बजट में फार्मा पार्क बनाए जाने का प्रावधान करेगी. ललितपुर में फार्मा पार्क की स्थापना का प्रस्ताव यूपीसीडा करेगा. फार्मा पार्क की स्थापना में 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च की उम्मीद लगाई जा रही है.