CM YOGI आज ‘पीठाधिश्वर’ की भूमिका में आए नजर, गोरखनाथ मंदिर में किया विशेष पूजन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के सीएम के साथ साथ पीठाधीश्वर भी हैं । शनिवार को विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के सीएम के साथ साथ पीठाधीश्वर भी हैं । शनिवार को विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर वाला स्वरूप स्पष्ट दिखाई दिया।

आपको बतां दे, हर साल सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं और पूजन की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्य भी खुद करते हैं । योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है।

वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में भगवान गोरखनाथ मंदिर के संचालन की व्यवस्था मंदिर के अन्य संत निभाते है, साथ ही गोरक्ष पीठ से जुड़े कामों को भी संतगणों द्वारा ही किया जाता है। आवश्यक मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचते हैं और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों तथा पूजनों को वे ही संपन्न करवाते हैं क्योंकि, वह गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं। इसीलिए उनकी उपस्थिति के बगैर कोई भी बड़ा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं हो सकता है। गोरखपुर का नाम भी भगवान गोरखनाथ के नाम पर ही रखा गया है।

Related Articles

Back to top button