पीएम मोदी इन दिनों लखनऊ दौरे पर हैं। जहां वो पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों की 56वीं आल इंडिया कांफ्रेंस के विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे। राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, सीएम योगी ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
वहीं इस लखनऊ दौरे से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो हर किसी को खूब भा रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी सीएम योगी को कुछ समझाते हुए और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट की गई है।
फोटो को ट्विटर पर पोस्ट कर सीएम योगी ने लिखा है, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।
वहीं, इस फोटो को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शायद सीएम योगी प्रधाममंत्री से सत्ता के गुण जान रहें। ताकी वो आगामी विधानसभा में एक बार फिर से मुख्यमंत्री के पद पर काबिज रह सके।