
गोरखपुर: होली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पर सबसे पहले सीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर में होलिका दहन से पूर्व पूजा अर्चना की जिसके बाद वो शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए. शोभा यात्रा में सम्मिलित होने से पूर्व सीएम ने गोरखपुर वासियों को सम्बोधित भी किया. सीएम ने यहां पर कहा कि “गोरखपुर की जनता का आभार उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान दिलाई लोगों को योजनाओं का लाभ मिला उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है”.
सीएम योगी ने कहा कि “5 साल में हर तबके का विकास हुआ,’हमारी सरकार में बिना भेदभाव के काम हुआ’ ‘सरकार के काम का फायदा चुनाव में मिला’ पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में विकास हो रहा है,हमेशा सत्य की जीत होती है पहले खाद्यान्न गरीबों को नहीं मिलता था ‘हमारी सरकार में गरीबों को राशन मिल रहा है”.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृहजनपद गोरखपुर पहुंचे और गोरक्ष नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दे कि पिछले 2 वर्षों से होली समेत कई अन्य त्यौहार कोरोना की भेट चढ़ चुके हैं लेकिन अब इस साल कोरोना की कम होती रफ्तार और वैक्सीन की बढ़ते कवच के कारण लोगों को होली खेलने को मिल रही है.
हट चुके हैं प्रतिबन्ध
आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण लगने वाले प्रतिबंधों को हटा लिया. स्विमिंग पूल,माल,सिनेमाघर,सार्वजनिक स्थल,सार्वजनिक कार्यक्रम अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे और कार्यक्रम हो सकेंगे. अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने आज आदेश जारी इसकी सूचना दी.