सीएम योगी आज अयोध्या में जनसभा को करेंगे संबोधित, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां !

आज गुरुवार को सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी व राम जन्मभूमि में पूजन-अर्चन किया. वहीं, इलके बाद वह भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

अयोध्या; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरे का दूसरा दिन है. गुरुवार को सीएम योगी हनुमान गढ़ी व राम जन्मभूमि में पूजन-अर्चन करेंगे. इसके के बाद वह भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम योगी प्रात: 11 बजे भरत कुंड पर जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे. यहां वह केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाएंगे. इसके बाद सीएम भाजपा युवा मोर्चा की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

इसके बाद सीएम अयोध्या जिले के नंदीग्राम, बीकापुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के इन जनसभाओं में लाखों की तादाद में लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्ठा को दुरुस्त किया है. सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सीएम योगी दोपहर को अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button