वाराणसी-प्रतापगढ़ के दौरे पर रहेंगे CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी का रात्रि विश्राम शनिवार को वाराणसी में ही होने वाला है. बता दें कि सीएम योगी आए दिन वाराणसी के दौरे पर रहते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को वो विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी और प्रतापगढ़ के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई कार्यक्रम तय है. दोपहर 2.55 पर सीएम योगी प्रतापगढ़ के करमाही हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से वो MLC डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह के आवास जाएंगे जहां दोनों की भेंट वार्ता होगी.

प्रतापगढ़ के दौरे के बाद सीएम योगी 4.25 बजे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद बनारस के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी बनारस में विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं.

कार्यक्रमों के इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7.35 से 7.50 तक अक्षय पात्र मेगा किचन का भी निरीक्षण कर सकते हैं. वहीं 8 बजे से 8.15 तक चाइल्ड केयर सेंटर,सिकरौल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही 8.35 से 8.50 तक श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे और 8.55 से 9.15 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

सीएम योगी का रात्रि विश्राम शनिवार को वाराणसी में ही होने वाला है. बता दें कि सीएम योगी आए दिन वाराणसी के दौरे पर रहते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को वो विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Related Articles

Back to top button