510 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे सीएम योगी, UPPSC और UPSSSC भर्ती में हुए हैं चयनित

UPPSC और UPSSSC की भर्ती में चयनित 510 अभ्यर्थीयों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

सीएम योगी आज UPPSC और UPSSSC की भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 11 बजे लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। UPPSC और UPSSSC मे 510 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

सीएम योगी के 6 वर्ष के कार्यकाल में अबतक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है। सरकारी नौकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसको लेकर यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। जिसके तहत यूपी में लाखों करोड़ की लगात से नई इंडस्ट्री लगाई जाएंगी, इसमें लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस क्रम में आज सीएम योगी UPPSC और UPSSSC की भर्ती में चयनित 510 अभ्यर्थीयों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इन अभ्यर्थीयों में 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, 138 परिवहन विभाग के कनिष्ठ सहायक और 128 निर्वाचन विभाग के कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button