सीएम योगी आज करेंगे महाकुंभ का औपचारिक समापन, सफाईकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को करेंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे, जहां वे महाकुंभ 2025 के औपचारिक समापन कार्यक्रम में...

लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे, जहां वे महाकुंभ 2025 के औपचारिक समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, नाविकों और यूपीएसआरटीसी चालकों को सम्मानित करेंगे।

महाकुंभ के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान भारत योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में तैनात पुलिसकर्मियों से भी संवाद करेंगे और उनकी मेहनत की सराहना करेंगे। इसके अलावा, वे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

सीएम योगी डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से भी बातचीत करेंगे और महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस दौरान वे आयोजन से जुड़े अधिकारियों और प्रशासनिक टीम से भी मुलाकात कर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11:30 बजे लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महाकुंभ 2025 के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी विभागों को सीएम योगी विशेष रूप से धन्यवाद देंगे।

Related Articles

Back to top button