कल काशी जाएंगे सीएम योगी, ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी

सीएम योगी इस समय तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों मे शिरकत की. आज सुबह सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया जहां पर उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

डिजिटल डेस्क: सीएम योगी इस समय तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों मे शिरकत की. आज सुबह सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया जहां पर उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

आज अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम करेंगे. कल दौरे के तीसरे दिन सुबह करेंगे पूजा-अर्चना करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी कल भी जनता दरबार लगा सकते हैं. जिसके बाद वो वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

वाराणसी दौरे पर जाएंगे सीएम योगी

सीएम योगी कल सुबह गोरखपुर से वायु मार्ग के रास्ते वाराणसी दौरे पर जाएंगे. 11.30 बजे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 11.50 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर,सिगरा पहुंचेंगे. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12 बजे से ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे’ कार्यक्रम. 1.15 बजे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन,पूजन करेंगे. 1.45 बजे डॉ सम्पूर्णानंद विवि पहुंचेंगे सीएम योगी. प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम योगी.

आपको बता दें कि सीएम योगी जब भी वाराणसी जाते है वो काशी विश्वनाथ में दर्शन जरुर करते है. ऐसे में सीएम योगी ने अपने नाम रिकार्ड दर्ज कर लिया है. सीएम योगी अपने दोनो कार्यकाल को मिलाकर 100 बार से अधिक वाराणसी जा चुके है साथ ही वो 90 बार से अधिक काशी विश्वनाथ के दर्शन कर चुकें है. इस कड़ी में वो कल भी काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. वाराणसी से वो लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

Related Articles

Back to top button