बुधवार को सीएम योगी UPSSSC के चयनित अभ्यर्थियों को सौंपेगे नियुक्ति पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को UPSSSC द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिशन रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार बुधवार को भी बड़ी संख्या में नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। लोकभवन सभागार में सुबह 10 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सीएम योगी मिशन रोजगार को दे रही रफ्तार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार इस समय प्रदेश में मिशन रोजगार को रफ्तार दे रही है। इसके तहत, जहां एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं जनपदों में रोजगार मेला के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है।

अगले 2 सालों में 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का किया ऐलान

मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेला में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। वहीं, सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी 2 साल में 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने ये भी कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी। आपको बता दें योगी सरकार ने बीते साढ़े 7 साल में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Back to top button