सीएम योगी कल महाकुंभ की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण, जाएंगे प्रयागराज

प्रयागराज में जल्द शुरू होने वाला है महाकुंभ 2025, महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी कल 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक प्रयागराज आएंगे।

प्रयागराज में जल्द शुरू होने वाला है महाकुंभ 2025, महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी कल 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक प्रयागराज आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ का “लोगो” करेंगे जारी, सीएम योगी इस मौक पर महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप भी लॉन्च कर सकते हैं। इसके अलावा संस्थाओं को जमीन व सुविधाएं दिए जाने के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ भी कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम आस्था के सबसे बड़े मेले के लिए कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे, सीएम योगी तकरीबन सवा छह घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे।


शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखों का भी औपचारिक तौर पर ऐलान कर सकते हैं। इसके सीएम की योजना तमाम अखाड़ों के साथ ही अलग-अलग संप्रदायों के संत महात्माओं के साथ बैठक करने की भी है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी संतों से भी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सुझाव मांगेंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी साधु संतों की मांग को मंजूर करते हुए पेशवाई और शाही स्नान जैसे शब्दों को बदलकर इसकी जगह कोई नया नाम दे सकते हैं। सीएम योगी के साथ बैठक से पहले अखाड़ों के संत महात्मा अपने प्रस्ताव तय करने के लिए अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं। सीएम योगी सबसे पहले मोटर बोट के जरिए संगम जाकर वहां दर्शन पूजन करेंगे और घाटों का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद वो अक्षयवट, सरस्वती कूप और पातालपुरी के साथ ही हनुमान मंदिर में दर्शन कर वहां कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे, सुबह 11 बजे से वह परेड ग्राउंड के कार्यक्रम स्थल पर महाकुंभ के मैनेजमेंट पर तैयार की गई शॉर्ट फिल्म देखने जाएंगे। दोपहर करीब 12:00 बजे से आई ट्रिपल सी सभागार में महाकुंभ की तैयारी को लेकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे, इसी कार्यक्रम में वह महाकुंभ के लोगो- वेबसाइट, मोबाइल एप और पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे, सीएम कुल 11 स्थानों पर जाकर वहां हो रहे महाकुंभ के कार्यों का भी निरीक्षण कर शाम सवा चार बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button