सोनभद्र को CM Yogi की बड़ी सौगात, बोले- पिछली सरकारों में माफिया हावी रहते थे, आज जेल में है…

सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए। जहां उन्होने जनता को संबोधित करते हुए, कहा, पहले की सरकार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाती थी, लेकिन वर्तमान की सरकार में काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को बढ़ा रही है। यह फर्क साफ है। पिछली सरकार गरीबों का राशन हड़प कर जाती थी, लेकिन हमारी सरकार में गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पहले की सरकार में माफियाओं और गुंडों का राज था, वो लोगों की जमीन तक हड़प कर जाते थे। लेकिन वर्तमान सरकार में माफिया अब यहां नहीं रह सकते हैं। उन्हें जहां भेजना था वहां भेज दिया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, हमारी सरकार ने फैसला किया है कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही रहेड़ी दुकानदान हों, मजदूर हों, रिक्शा चालक हों, सभी को हर महीने पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार वृद्धावस्था पेंशन भी दोगुनी देने का फैसला किया है। साथ ही दिव्यांग जनों को भी अब पांच सौ रुपये की जगह हर महीने एक हजार रुपये पेंशन स्वरूप दिए जाएंगे।

सीएम ने कहा, सोनभद्र जिले में पेयजल का संकट रहता था। लेकिन आज सोनभद्र के साथ आसपास के जिलों में भी हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिल रहा है। 2022 तक सोनभद्र समेत आसपास के सभी जिलों के हर गांव में भी हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जाएगा। वो भी सरकार थी, जब कोई भी नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था। प्रदेश के नौजवान वंचित रह जाते थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV