
जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी की जनसभा है रामनगर क्षेत्र में सीएम योगी चुनावी हुंकार भर रहे है. सीएम योगी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से पत्थरबाजों का सफाया हुआ. कश्मीर से आतंकवाद को खत्म किया.यूपी में 7 साल से कोई दंगा नहीं हुआ. यूपी में आज कानून का राज है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि कश्मीर विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है.पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा.आवास मिला, शौचालय मिला, गैस कनेक्शन मिला है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है.रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.नया भारत अपनी रक्षा करना जानता है.BJP ने कश्मीर से धारा 370 खत्म किया.आज यहां आईआईएम, आईआईटी बन रहा.आज यहां के युवाओं के पास रोजगार है.









