लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा चुनाव के ऐलान से विपक्ष घबराया हुआ है। विपक्ष के लोगों में घबराहट और बेचैनी साफ दिख रही है। बता दें, चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के 5 राज्यों में होने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
विपक्ष के लोगों में घबराहट और बेचैनी- सीएम योगी
शनिवार को न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा बीजेपी साल भर मेहनत करने वाली पार्टी है, पूरी प्रतिबद्धता के साथ हमने काम किया। सरकार ने पार्टी के संकल्प पत्र को धरातल पर उतारा। योगी ने कहा हमने छात्र के तौर पर सालभर मेहनत की, हमारे लिए चुनाव एक परीक्षा की तरह होता है लेकिन विपक्ष चुनाव के ऐलान से घबराया हुआ है। विपक्ष के लोगों में घबराहट और बेचैनी साफ दिख रही है।
सीएम योगी ने कहा PM मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव आया है, कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी ही। बीमारी को कमतर नहीं समझना चाहिए, बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता और सावधानी जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कोरोना के दौरान विपक्ष नदारत था, कोरोना काल में बीजेपी कार्यकर्ता सेवा कर रहे थे। कोरोना काल में हमने टीम वर्क के साथ काम किया। टीम वर्क से ही कोरोना पर काबू पाया। सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के योजनाओं को लागू किया। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा। जितना का यूपी में पिछले 70 साल में नहीं हुआ वह हमने सिर्फ अपने कार्यकाल के 5 साल में करके दिखाया है।