भू-माफियाओं पर सीएम योगी का शिंकजा, अफसरों को तुरंत गिरफ्तारी का दिया आदेश…

यूपी में योगी सरकार भू-माफियाओं पर लगातार शिंकजा कस रही है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए माफियाओं पर नकेल कसने को कहा है। दरअसल, गोरखपुर में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। ये मामला तब सामने आया जब सीएम योगी गोरखपुर में जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे थे। जनता दरबार में मुख्यमंत्री के पास एक ही जमीन का मामला लेकर करीब 12 अलग-अलग लोग पहुंचे। सभी की एक ही शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री दंग रह गए। फिर उन्हें एहसास हो गया कि यह योजनाबद्ध तरीके से की गई साजिश है। इस पर सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए अफसरों को सख्त आदेश दिए।

बता दें कि गोरखपुर में सोमवार की सुबह बाबा गोरखनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पूजा करने के बाद ही सीएम योगी जनता-दर्शन में बैठे लोगो से खुद जानकारी ली। इस दौरान कुछ महिलाओं और फिर कुछ पुरुषों की तरफ से एक जैसे ही आवेदन देख मुख्यमंत्री खफा हो गए। इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल उस कथित भू-माफिया को गिरफ्तार करने का निर्देश डाला। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कमिश्नर रवि कुमार एनजी मामले की जांच कराकर और कथित जमीन माफिया पर कार्रवाई करने में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button