
लखनऊ- कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज बुधवार को सीएम योगी कर्नाटक में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की यहां माड्या और विजयपुरा में जनसभा होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सीएम योगी के रैलियों की कर्नाटक में काफी डिमांड है. सीएम की छवि हिंदूवादी नेता के रुप में रही है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 25, 2023
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक दौरा कल
➡️सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे सीएम
➡️10.30 बजे मैसूर एयरपोर्ट कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम
➡️10.50 बजे जिला मांड्या कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम
➡️11 बजे से 12 तक जिला मांड्या में सीएम की रैली
➡️12.35 बजे मैसूर एयरपोर्ट… pic.twitter.com/Dc8qujLWBc
यही कारण है कि पीएम मोदी के बाद सीएम योगी के रैलियों की खूब डिमांड हो रही है. भाजपा भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रिय छवि को खूब भुनाना चाहती है. इसी वजह से सीएम योगी की कर्नाटक में अधिक से अधिक रैलियां करने की भाजपा योजना बना रही है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कर्नाटम में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मैसूर में पार्टी के लिए वोट मांगे थे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रेसवार्ता भी की थी. इसके अलावा यूपी के कई नेताओं की कर्नाटक में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है, इसमें से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, गोरखपुर सांसद रवि किशन का नाम प्रमुख है.
वहीं, केंद्रीय नेतृत्व से गृहमंत्री अमित शाह ने बीते कल कर्नाटक में जनसभा को संबोधित किया था, साथ ही उन्होंने रोड शो भी किया. ज्ञात हो कि कर्नाटन में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को चुनाव का परिणाम आना है.









