CM योगी की झारखंड के निरसा विधानसभा में जनसभा,कहा- कांग्रेस,RJD,JMM को सत्ता से बेदखल करना है

तो देश विकास करेगा.कांग्रेस,RJD,JMM ने झारखंड को लूटा. 80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन मिल रहा.मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड के दौरे पर है. यहां सीएम योगी ने चुनावी हुंकार भरी. झारखंड के निरसा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कल का दिन एक बड़ा पावन दिन है. कल बिरसा मुंडा की जयंती है. कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है.

पहले चरण के हुए मतदान के रुझान बता रहे है.धमाकेदार भाजपा की वापसी होगी. ‘अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य राम मंदिर बना’. ‘ये झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं’.

झारखंड को 3 पार्टी की तिकड़ी ने लूटा है.झारखंड में बहुमत की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस,RJD,JMM को सत्ता से बेदखल करना है.झाखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा.कांग्रेस,RJD,JMM ने झारखंड को लूटा. 80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन मिल रहा.मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है.

Related Articles

Back to top button