कर्नाटक चुनाव मे सीएम योगी की दहाड़, बोले- खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं

कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक पहुंचे।

कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक पहुंचे। सीएम योगी ने कर्नाटक में कई रोड शो और जनसभाएं की। सीएम योगी ने कर्नाटक के विजयपुरा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कर्नाटक और यूपी की मित्रता बहुत पुरानी है। उन्होने कहा कि बजरगंबली इसी कर्नाटक में पैदा हुए थे, जाति, धर्म से ऊपर उठकर काम करें। उन्होने कहा कि मजहब के आधार पर आरक्षण गलत है। सीएम ने यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में है सब चंगा। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पीएफआई को बैन करती है। सीएम योगी ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने को असंवैधानिक बताया।

सीएम ने पीएम मोदी के 9 वर्षों के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि G-20 का नेतृत्व आज भारत कर रहा है। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था में भारत ने ब्रिटेन को पछाड़ा। BJP सबका साथ सबका विकास का नारा देती है। भारत दुनिया में एक ताकत बन रहा है, भारत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं, एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए काम करें। उन्होने कहा कि भारत के नागरिकों का हर देश में सम्मान होता है. पहले किसान को सम्मान नहीं मिलता था, आज किसान सम्मान निधि मिल रही है, आज किसानों को तमाम योजनाओं के माध्यम से सम्मान मिला रहा है, कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए काम हुआ।

Related Articles

Back to top button