
CNG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दिल्ली एनसीआर में CNG सस्ता हुआ है। आज यानी बुधवार को CNG के दाम में 2.50 रुपये की कमी आई है। दिल्ली में CNG 74.9 रुपये प्रति किलो, नोएडा में CNG 78.70 रुपये, गाजियाबाद में CNG 78.70 रुपये और गुरुग्राम में CNG 80.12 रुपये प्रति किलो है। नई दरें गुरुवार को 6 बजे से लागू होंगी।
गुरुग्राम में सीएनजी अब सीएनजी की कीमत 82.62 रुपये प्रति किलो से घटकर 80.12 रुपये प्रति किलो हो गया है। रेवाड़ी में 81.20 रुपये से घटकर 78.70 रुपये हो गया है। करनाल व कैथल में 82.93 रुपये से घटकर 80.43 रुपये प्रति किलो हो गई है। घटी हुई कीमत सात मार्च को सुबह 6 बजे से लागू होगा।
बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मंगलवार को सीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने प्राकृतिक गैस के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी सिटी गैस कंपनियों द्वारा ग्राहकों को इसका फायदा न दिए जाने से पर नाराजगी जाहिर की थी।









