सर्दी का सितम अपने उरुज पर है, ठंड ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बांदा में सर्दी अन्नदाताओं के लिये काल बन गयी है और किसान अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। बांदा में एक हफ्ते के भीतर एक और किसान ने ठंड से दम तोड़ दिया है। बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में आज 72 साल के बुजुर्ग किसान सियाराम तिवारी की ठंड लगने से मौत हो गई। बांदा में किसान की ठंड से यह दूसरी मौत है।
बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में आज 72 साल के बुजुर्ग किसान सियाराम तिवारी की ठंड लगने से मौत हो गई। बांदा में किसान की ठंड से दूसरी मौत है। सियाराम सुबह अपने खेत में पानी लगा रहा था वही उसको सर्दी लगने लगी, आनन फानन में परिजनों ने बैलगाड़ी पर बैठा कर खेत से घर लेकर आए वहा से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत सीरियस देख डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया लेकिन कानपुर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पिछले हफ्ते 26 दिसंबर को एक किसान की पानी लगाते समय मौत हो चुकी है। मृतक के परिजनों के मुताबिक सियाराम तिवारी का इकलौता पुत्र मनोज तिवारी की भी 3 महीने पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और अब ऐसे में घर के मुखिया का चला जाना एक बड़ी छति है।