उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा की पहल पर वाराणसी नगर निगम ने यूपी का पहला कॉलेज खोला है। वाराणसी नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के लिए पहली बार इस कॉलेज को खोला गया है। उत्तर प्रदेश का पहला या अनोखा कॉलेज है जहां पर सिर्फ सफाई कर्मचारी पढ़ेंगे। नगर निगम परिसर में खोले गए इस कॉलेज का नाम वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज रखा गया है जहां पर सफाई कर्मचारी सर्टिफिकेट कोर्स कर सफाई से लेकर सफाई के दौरान सुरक्षा के गुर सीखेंगे.
वाराणसी के नगर निगम परिसर में आज उत्तर प्रदेश का पहला सफाई कर्मचारियों के लिए कॉलेज खोला गया. वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज नाम से खोले गए इस कॉलेज में वाराणसी नगर निगम के सफाई कर्मचारी सर्टिफिकेट कोर्स करेंगे. नगर निगम परिसर में 1 दिन में 60 कर्मचारियों की क्लास लगेगी. यह कर्मचारी सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए स्वच्छता के दौरान क्या-क्या समस्याएं आती हैं और जीवन को कैसे बचाया जा सकता है इसकी तकनीकी बारीकियां सीखेंगे। इस अनोखे कॉलेज की सराहना और चर्चा वाराणसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। इस कॉलेज के बारे में वाराणसी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि इस कॉलेज के खुलने के पीछे मकसद है कि अब तक जितने सफाई कर्मचारी नगर निगम में आते हैं वह अनस्किल श्रेणी में आते हैं, अभिन्न कर्मचारियों को इस कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा.
इस अनोखे कॉलेज में नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके कार्य के दौरान क्या-क्या जीवन रक्षक प्रणाली होना चाहिए , इसके बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। क्योंकि कई बार देखा गया है कि सफाई करने के दौरान कई कर्मचारी प्रशिक्षित ना होने की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं। यही नहीं इस कॉलेज में प्रशिक्षित होने वाले कर्मचारियों को उन उपकरणों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा जो सफाई के दौरान उनको अति आवश्यक होती है। इसके लिए कॉलेज में एक स्टॉल बनाया गया है जिसमें वह सभी उपकरण रखे गए हैं जिसके बारे में उन्हें प्रशिक्षण के दौरान बताया जाएगा .