कामनवेल्थ गेम्स में पहलवान दिव्या काकरान ने जीत हासिल की है. दिव्या ने कुश्ती में ब्रॉन्ज़ (कांस्य) पदक हासिल किया है. पर इसके बाद भी वो एक बात से काफी दुखी है. दरअशल दिव्या दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से नाराज है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.जब केजरीवाल ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी तो उन्होंने जवाब में लिखा की – मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेराआपसे एक निवेदन है की मै पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हू ओर यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई @ArvindKejriwal.
इस पर केजरीवाल का समर्थन करते हुए ‘आप ‘ के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिव्या पर तंज कस्ते हुए कहा कि – ‘बहिन पूरे देश को आप पर गर्व है. लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं. आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है.
लेकिन खिलाड़ी देश को होता है।योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे ‘.
बहिन पूरे देश को आपपर गर्व है। लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 7, 2022
लेकिन खिलाड़ी देश को होता है।योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है।मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे। https://t.co/WgxwpWJHR1
आपको बता दे कि दिव्या ने 68 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ दिव्या अर्जुन अवार्ड से सम्मानित है. और Delhi State Championship 17 गोल्ड मैडल भी जीतें है.