
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होनी है। शासन प्रशासन इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है। अभेद सुरक्षा का घेरा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली गई है। एटीएस के साथ ही एनएसजी के कमांडो भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस अयोध्या में सत्यापन अभियान भी चला रही है।
मंदिर में भगवान राम के साथ उनके गुरूजन भी
मंदिर में भगवान राम के साथ उनके गुरूजन भी विद्यमान रहेंगे। इसके लिए गुरुजनों के भी मंदिर बनाए जा रहे हैं। मंदिर में रामायण कालीन ऋषि-महर्षि भी विराजमान होंगे। इसके अलावा महर्षि वशिष्ठ, वाल्मीकि, विश्वामित्र, अगस्त्य का भी मंदिर बनाया जा रहा है।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी अयोध्या में आने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। हनुमान जी से अनुमति लेकर रामलला के दर्शन करेंगे। क्यों कि मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की अनुमति बिना कोई शुभ काम नहीं होता है।
छोटे-छोटे दुकानदारों की कमाई में इजाफा
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से छोटे-छोटे दुकानदारों की कमाई में इजाफा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान एटीएस के साथ ही एनएसजी के कमांडो भी तैनात रहेंगे। 5 प्रमुख मार्गों पर भी यूपी 112 की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त फोर्स लगाई गई हैं। 6 कंपनी CRPF, 3 कंपनी PAC, 9 कंपनी UPSSF लगाई गई। 7 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही।
85 हेलीकॉप्टर अयोध्या आएंगे
22 जनवरी को अयोध्या में बड़ी संख्या में मेहमान आएंगे। इस दौरान करीब 85 हेलीकॉप्टर अयोध्या में उतरेंगे। जबकि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जन्मभूमि परिसर में ही उतरेगा। इसके लिए हेलीपैड बनकर पहले से तैयार हो गया है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस दौरान पूरे भारत के कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। कलाकार कला-संस्कृति का गुलदस्ता सजाएंगे। इसके लिए कलाकारों को संस्कृति विभाग से संपर्क करना होगा।









