रात में हलवाई, दिन में ‘इंस्पेक्टर’… दिल्ली पुलिस के नाम पर ठगता शख्स, सच्चाई जान रह जायेंगे हैरान !

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बन कर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पार्किंग व कैंटीन का टेंडर दिलाने के नाम पर रुपये मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सागरपुर थाने का इंस्पेक्टर बताता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है। वह सागरपुर का रहने वाला है फिलहाल सागरपुर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पेशे से हलवाई है और पिछले एक महीने से नकली इंस्पेक्टर बनकर इलाके में घूम रहा था। आरोपी ने आरके शर्मा की नेम प्लेट लगा रखी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 20 नवंबर को मनोज नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति पुलिस मुख्यालय में कैंटीन दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये मांग रहा है। आरोपी ने उन्हें बताया कि उनकी बड़े अफसर से अच्छी जान पहचान है, इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को सागरपुर थाने का इंस्पेक्टर बताया। रुपये बार-बार मांगने पर पीड़ित को शक हुआ और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

Related Articles

Back to top button