दिल्ली विधानसभा में आज लाया जायेगा विश्वास प्रस्ताव, ये हो सकता है नतीजा !

दिल्ली में राजनीतिक उथलपुथल जारी हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं...

दिल्ली में राजनीतिक उथलपुथल जारी हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं, और यह प्रूफ करेंगे कि उनकी पार्टी में कोई भी दलबदल नेता नहीं है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस अब कीचड में तब्दील हो गया हैं। दिल्ली में उसका कोई असर नहीं हैं।

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर सिकंजा कसते हुए कहा कि सभी सरकारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर अब दिल्ली में आप की हत्या का प्रयास कर रहा हैं। बीजेपी लगातार हमारी पार्टी के विधायकों को खरीदने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कोई तोड़ नहीं सकता। विश्वास प्रस्ताव के बाद आप देखेंगे की हमारे किसी नेता ने उनका ऑफर नहीं स्वीकार किया हैं।

बतादें कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगातार घेरने का प्रयास कर रही हैं। पिछले दिनों सीबीआई ने मनीष सिसोदिया व अन्य लोगों के 31 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के बड़े नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस और ट्वीट के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाया। हालाँकि सीबीआई जाँच में मनीष सिसोदिया के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। लेकिन रविवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को भारत से बाहर न जाने का नोटिस दिया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV