
वर्ल्ड डेस्क- इजराइल और हमास के बीच जंग भयंकर तरीके से जारी है. इजराइल में आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. हमास के लड़ाकों ने जंग की शुरुआत की थी.जिसके बाद इजराइल ने पलटवार किया.
वहीं इजराइल के निशाने पर वो इमारतें हैं जहां पर हमास संगठन के लोग बैठे हुए हैं. सबसे ज्यादा वो जगह निशाने पर हैं जहां पर हमास संगठन पूरे नेटवर्क को निशाने पर लेता रहा हैं. और ऑपरेट करता रहा है.
दोनों तरफ यानी की इजराइल और फिलिस्तिन की स्थिति का काफी ज्यादा खराब हैं. इजराइल पर हमास के हमले में करीब 600 लोग मारे गए हैं. इजराइल के इलाकों में अलग-अलग इलाकों में हजारों रॉकेट दागे गए हैं. हमास के हमले को लेकर पीएम नेतन्याहू ने पहले ही चेतावनी दी थी.
भारत सहित कई देशों ने इस मुसीबत की घड़ी में इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही थी. कई देशों की उड़ाने रद्द कर दी गई थी. तेल अवीव से दिल्ली तक की उड़ाने 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है.
वहीं ईरान ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था हमास के हमले में ईरान की भी भूमिका थी. ईरान भूमिका वाली बातों का कोई आधार नहीं हैं.









