लोकसभा अध्यक्ष को लेकर घमासान, डिप्टी स्पीकर को लेकर अड़ा विपक्ष

अखिलेश यादव का भी कहना है कि डिप्टी स्पीकर देना होगा, तभी हम अध्यक्ष को सपोर्ट करेंगे। नहीं तो पूरा विपक्ष इसका विरोध करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष घमासान मचा हुआ है। विपक्ष डिप्टी स्पीकर को लेकर अड़ा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने विपक्ष के सभी पार्टियों से बात किया सभी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिड़ला का पूरा समर्थन करेंगे। लेकिन डिप्टी स्पीकर इंडिया गठबंधन का होना चाहिए।

बता दें कि एनडीए को बहुमत मिलने के बाद से ही स्पीकर को लेकर को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई थी। कल अध्यक्ष को चुना जाना है। एनडीए की ओर से ओम बिड़ला को कैंडिडेट बनाया गया है।

मामला दिलचश्प तब होगा जब भाजपा डिप्टी स्पीकर पद देने से भी इनकार कर देगी। इसके बाद हंगामा होना तय है। लेकिन इंडिया गठबंधन को डिप्टी स्पीकर का पद मिल जाता है तो सब कुछ शांति से हो सकता है।

इसी बीच राहुल गांधी ने का बड़ा बयान भी सामने आया है, कि राजनाथ सिंह ने खड़गे के पास फोन कर समर्थन मांगा था, लेकिन उन्होंने उन्होंने डिप्टी स्पीकर की मांग की है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने रिटर्न कॉल करने के लिए कहा था। लेकिन नहीं किया। इससे साफ हो गया है कि उनकी नीयत सही नहीं है।

अखिलेश यादव का भी कहना है कि डिप्टी स्पीकर देना होगा, तभी हम अध्यक्ष को सपोर्ट करेंगे। नहीं तो पूरा विपक्ष इसका विरोध करेंगे।

Related Articles

Back to top button