पाकिस्तान के खेलने पर असमंजस बरकरार, आइसलैंड ने किया न तो युगांडा तैयार, सोशल मीडिया पर दोनो ने किए मजाकिया पोस्ट

टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम को लेकर खेलने न खेलने की संभावनाएं बरकरार हैं. हालांकि पीसीबी की तरफ से टीम की घोषणा की जा चुकी है...

टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम को लेकर खेलने न खेलने की संभावनाएं बरकरार हैं. हालांकि पीसीबी की तरफ से टीम की घोषणा की जा चुकी है. लेकिन पीसीबी अध्यक्ष की तरफ से मोहसिन नकवी के एक पोस्ट ने टीम के खेलने पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. पोस्ट में मोहसिन नकवी ने कहा कि ICC के मामले में अंतिम फैसला लेना बाकी है… इसी बीच अन्य क्रिकेट प्रेमी देशों की तरफ से इस पर तरह तरह के तंज और मजाकिया प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं…

बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को ICC ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया है। इसके बाद आइसलैंड ने पाकिस्तान की वर्ल्ड कप ने खेलने की धमकियों पर मजे लिए थे.. अब आइसलैंड को टैग करते हुए युगांडा ने भी मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है… और खुद को टूर्नामेंट के लिए रिप्लेसमेंट में तैयार रहने और खेलने की पेशकश की है…

युगांडा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ” प्रिय @ICC, अगर T20 वर्ल्ड कप की सीट खाली होती है, तो युगांडा तैयार है, पूरा सामान पैक है और पैड भी हैं. पासपोर्ट तैयार हैं. कोई बेकर ओवन छोड़कर नहीं जाएगा और न ही कोई जहाज़ यू-टर्न लेगा. गर्मी, शोर, दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे. हम तैयार हैं.”

इस पोस्ट में युगांडा ने आइसलैंड की पोस्ट को भी टैग किया… युगांडा से पहले आइसलैंड ने पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के मजे लेते हुए एक बड़ा पोस्ट किया था… जिसमें लिखा है कि ” चाहें पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने से पीछे हट जाए … लेकिन हम भारी मन से सूचित करना चाहते हैं कि हम पाकिस्तान की जगह खेलने के लिए तैयार नही हैं। स्कॉटलैंड का जिक्र करते हुए कहा कि … हम स्कॉटलैंड की तरह नहीं हैं कि बिना किट के.. बिना स्पॉन्सर के अपनी मर्ज़ी से आ जाएं … हमारे खिलाड़ी हर तरह के हैं वे अपनी नौकरी छोड़कर आधी दुनिया की यात्रा करके ऐसे तापमान का अनुभव करने नही आ सकते हैं। इसके बाद युगांडा का जिक्र कर आइसलैंड ने कहा कि हमारा नुकसान शायद युगांडा के लिए फायदा है.. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं..”

गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप शुरु होने से 15 दिन पहले ही स्कॉटलैंड को जगह मिली है। हम युगांडा की नजर पाकिस्तान के फैसले पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button