हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस हमलावर, 22 अगस्त को करेगी देश भर में प्रदर्शन

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनरबर्ग ने शनिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ सवाल उठाए थे।

अडानी समूह पर जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी हो गई है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इस मामले को विपक्ष संसद से सड़क तक लाने का घोषणा कर दिया है। विपक्ष इस मामले में देशभर में प्रदर्शन करने वाली है।

विपक्ष ने किया प्रदर्शन का ऐलान

आपको बाते दें हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी करते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस रिपोर्ट को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा गहन जांच की मांग की जा रही है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने 22 अगस्त को देश भर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। आपको बता दें कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मामले में माधबी बुच का इस्तीफे के साथ इस मुद्दे पर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी जांच की मांग की गई है।

नेता विपक्ष राहुल जल्द करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायबरेली सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंडनरबर्ग रिपोर्ट पर JPC जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर हमें गहन चर्चा करनी होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

ये है हिंडनबर्ग रिपोर्ट

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनरबर्ग ने शनिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ सवाल उठाए थे। इस दौरान हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों में हेरफेर में उपयोग किए गए विदेश में स्थित फंड में उनकी और उनके पति धवल बुच की हिस्सेदारी थी। ऐसे में SEBI ने इन संस्थाओं के कार्रवाई में रूचि नहीं दिखाई थी।

Related Articles

Back to top button