
नई दिल्ली- आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में AICC कार्यालय में चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में राहुल गांधी के मौजूदगी होने पर उनके संगठन में फिर से जिम्मेदारी लेने के कयास लगाए जा रहे हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद वह संगठन में फिर से वापसी करेंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा. लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उनकी उपस्थिति इस ओर संकेत अवश्य कर रही है.
आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में AICC कार्यालय में चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
(तस्वीरें सोर्स: AICC) pic.twitter.com/i2pVCdsgaT
बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके पूर्व 124 उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस द्वारा जारी की गई थी. बाकी बचे 58 नामों की सूची शीघ्र ही आने वाली है. पहली सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल थे. वहीं दूसरी सूची में भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी. 13 मई को चुनाव का परिणाम आना है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल भाजपा को कांग्रेस और जेडीएस कड़ी टक्कर मिलने की संभावना दिख रही है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता रैली कर चुके हैं.