पीएम मोदी के गढ़ में कांग्रेस का बड़ा दावा, 7वें चरण में इंडिया गठबंधन को मिलेगा बोनस सीट!

बीजेपी के नेता लगातार संविधान बदलने की बात कहते आ अरे है, लेकिन बीजेपी के लिए संविधान बहाना है उन्हें आरक्षण हटाना हैं।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव में आखिरी चरण का मतदान अब बाकी रह गया है। 7वें व आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव के संपन्न हुए 6 चरणों के मतदान में एनडीए को 400 सीट मिलने का दावा कर 7 वें चरण में 400 के आंकड़े को पार करने की बात कह रही है। वही कांग्रेस भी पीएम मोदी के गढ़ से देश में इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वाराणसी में दावा किया है, कि 6 चरणों में हुए मतदान में इंडिया गठबंधन 272 के आंकड़े को पार कर चुकी है और 7वें चरण में इंडिया गठबंधन बोनस में रहने वाला है। पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी 400 सीट लाकर देश का संविधान बदलना चाहती है और देश से आरक्षण समाप्त करना चाहती है। बीजेपी के नेता लगातार संविधान बदलने की बात कहते आ अरे है, लेकिन बीजेपी के लिए संविधान बहाना है उन्हें आरक्षण हटाना हैं।

बीजेपी को आरएसएस की नहीं है जरूरत, कांग्रेस का तंज

वाराणसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के चुनावी भाषण पर सवाल खड़ा किया है। पवन खेड़ा ने कहा कि एक प्रधानमंत्री किसी पार्टी के लिए मुजरा शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। कभी भी ऐसा नहीं देखा गया कि कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता हो और वह देश का राजा बनकर बैठा हो। पवन खेड़ा ने कहा कि जब पीएम मोदी आए तो सबसे पहले उन्होंने आडवाणी जी को हटा दिया, फिर अभी कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहवाया कि उन्हें आरएसएस की भी जरूरत नही है। ऐसे में जो आरएसएस और आडवाणी जी का नहीं हो सका वह आप लोगो का क्या होगा। नौकरी और महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर बीजेपी सत्ता में आई, काशी के लोगों से पीएम मोदी ने वोट लिया लेकिन काम गुजरातियों को दिया।

देश के 19 राज्यों में चल रही है बदलाव की आंधी : पवन खेड़ा

लोकसभा चुनाव में सीटों के सवाल को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि मैं खुद देश के 19 राज्यों में चुनाव प्रचार करके आया हूं। देश के राज्यों में बदलाव की आंधी चल रही है। इस आंधी को हमने भी कम आंक लिया था, लेकिन पहले चरण के चुनाव के बाद भरोसा बढ़ता चला गया। पवन खेड़ा ने दावा किया कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के आरक्षण के खिलाफ शुरू से ही आरएसएस रहा है। संविधान में कही भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं लिखा है, तो ऐसे में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात ही नहीं हैं। बीजेपी के नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कह रहे है।

Related Articles

Back to top button