
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में मनरेगा बचाओ संग्राम के आव्हान पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गांधीवादी तरीके से उपवास रखकर विरोध किया, तो वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने BHU में पुलिस से भीड़ गए। NSUI के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत BHU पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मनरेगा का नाम बदले जाने पर जमकर प्रदर्शन किया। वही पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिए जाते ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हुआ। पुलिस की टीम ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लेने के दौरान जमकर नोक झोंक हुई, तो एक पुलिसकर्मी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वरुण चौधरी सड़क पर गिर पड़े, पुलिस के जवान पहले उन्हें घसीटते हुए पुलिस वैन में ले जा रहे थे लेकिन जब वह उठे तो उन्हें धक्का दिया गया, जब वह गिरकर दोबारा खड़े हुए तो एक पुलिस कर्मी ने उन्हें अपने बूट से पीटते नजर आया। इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विश्वविद्यालय में घसीटे, पटके और बूट से पीटे जाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ BHU परिसर, पुलिस कमिश्नर ने संभाली थी कमान
कांग्रेस और उसकी छात्र इकाई NSUI के प्रदर्शन को लेकर शहर के कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की आपत्ति के बाद पदाधिकारियों को मुक्त किया गया। वही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में वाराणसी के टाउन हाल में शांतिपूर्वक अपना विरोध व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर अपना विरोध व्यक्त किया।
वही दूसरी ओर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के BHU में प्रदर्शन को लेकर अनुमति न होने का हवाला देकर पुलिस ने विश्विद्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस के जवानों की अगुवाई खुद वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल करते नजर आए और किसी प्रकार से शांतिव्यवस्था भंग न होने की हिदायत दी। अपने पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।









