हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक, 34 उम्मीदवारों के नाम हुए फाइनल, विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात…

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। अब 1 अक्टूबर के बजाय हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी बीच सोमवार को हरियाणा को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई।

22 सिटिंग विधायकों के टिकट मिलने पर लगी मोहर

हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस मुख्यालय में हुई CEC बैठक को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 49 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई है। जिनमें से 35 सीटों पर फैसला हो चुका है। जबकि अन्य 15 सीटों को समीक्षा के लिए भेजा गया है। वहीं 34 में से 22 विधानसभा सीटों पर सिटिंग विधायकों के टिकट मिलने पर मोहर लग चुकी है।

विनेश फोगाट को लेकर देंगे स्पष्टीकरण

रेसलर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर दीपक बाबरिया ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के बारे में स्पष्टीकरण कल देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट दो दिनों के भीत जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। अब 1 अक्टूबर के बजाय हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होगा। वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button