आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक्टिव, चार राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी गठित, अजय माकन समेत इनकी हुई नियुक्ति

कांग्रेस पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया।

आने वाले समय में देश के 4 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू और कश्मीर और हरियाणा शामिल हैं। ऐसे में कांग्रेस अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है।

हरियाणा के चेयरमैन बने अजय माकन

हरियाणा में विधानसभा के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है, जबकि कमेटी के सदस्य के तौर पर मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी को नियुक्त किया गया है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन मधुशूदन मिस्त्री को बनाया गया है। वहीं, कमेटी के सदस्य के तौर पर सप्तगिरी शंकर उल्का, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद को नियुक्त किया गया है।

झारखंड और जम्मू कश्मीर में ये हुए नियुक्त

कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरीश चोडनकर बनाए गए हैं, जबकि पूनम पासवान और प्रकाश जोशी सदस्य बनाए गए हैं। वहीं, जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन बनाया गया है और एंटो एंटनी और सचिन राव को सदस्य नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button