Haryana Exit Poll: कांग्रेस को मिली बड़ी बंपर बढ़त, क्या बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा हरियाणा !

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुके हैं। फैसले की घड़ी आ गई है।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुके हैं। फैसले की घड़ी आ गई है। अब ये देखना है कि हरियाणा की सत्ता किसकी होती है। बात अगर एग्जिट पोल की करें तो एग्जिट पोल के भी नतीजे आने लगे हैं। पारी कांग्रेस की तरफ जाती दिख रही है। बीजेपी के लिए बात फिलहाल चिंता जनक बनी हुई है। वैसे नतीजे तो 8 अक्टूबर को आने वाले हैं और तभी साफ होगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में जाती है।

किसने क्या कहा

वोटर सर्वे आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्रियों ने कहा कि “मुझे पूरा भरोसा है कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बनने जा रही है। लोगों को हरियाणा में पिछले 10 साल में सुशासन, विकास मिला है। भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है”। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा की भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अभी नतीजे आने दीजिए, पिछले लोकसभा चुनाव के सर्वे गलत साबित हुए थे।

Related Articles

Back to top button