
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज 24 दिसंबर को कांग्रेस पर एक बार फिर तंज कसा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. साथ ही उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा दिए बयान पर भी बड़ा खुलासा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार करने में लगी है. वो हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति करती है. हमेशा से ही पार्टी ने दलितों और वनचितों का अपमान किया है. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं पार्टियों को लेकर भी यूपी के सीएम ने कहा कि सभी अनैतिक कार्य कर रही हैं.
आपको बता दें कि बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि वो भारत माता के महान सपूत थे और हर भारतवासी उनका सम्मान करता है. जो भी उनका अपमान हुआ है उसके बारे में सभी भारतवासियों को पता चलना चाहिए। बीजेपी ने उनको हमेशा ही सम्मान दिया है और जो भी सपना उन्होंने भारत के लिए देखा है उसे हमारी पार्टी पूरा कर रही है. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हमने उनका स्मारक मध्य प्रदेश में भी बनाया है.
आगे सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी नहीं चाहती थी कि बाबा साहब संसद में आए और उन्होंने और नेहरू ने बाबा साहब को चुनाव हराया। नेहरू ने इतने गलत काम किए हैं कि देश अब उनके बारे में अच्छी तरह से जान चुका है. पार्टी ने बाबा साहब के स्मारक बनाने में भी काफी सवाल उठाए थे। वो कभी भी नहीं चाहते थे कि अम्बेडकर जी का स्मारक बने. कांग्रेस के अलावा योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव जो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं उन्होंने भी अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज का नाम बदला।
पिछले काफी समय से गृहमंत्री अमित शाह की इस चीज़ पर जमकर आलोचना हो रही है कि उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की राज्यसभा में बेज्जती की है और उनके बारे में गलत बयान दिया है. दरअसल अमित शाह ने कहा था कि ‘अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर’. अगर इतना नाम उन्होंने भगवान का लिया होता तो वो स्वर्ग में पहुंच जाते। अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने नराजगी जताई है. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बसपा सुप्रीम मायावती ने भी कहा है कि अमित शाह के यह शब्द बहुत ही गलत थे. इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह जी ने अम्बेडकर जी को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं बोला था और कांग्रेस ने इसको तोड़ मरोड़ कर बताया है.
आगे सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान पर सभी लोगों को गुमराह किया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि पार्टी को दलितों-वंचितों की बिलकुल भी चिंता नहीं है और उनको इनके ज्यादा मुसलमानों की चिंता है. पार्टी ने हमेशा ही देश में आपसी बटवारा करने की कोशिश की है. यह सब काम बीजेपी का नहीं बल्कि बाकी पार्टियों का है. NDA सरकार में दलित और वंचितों के लिए हमेशा ही काम हुए है. इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देश में कुल 60 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने सभी लोगों को झूठी बाते बताई हैं और इसके लिए उन्हें सभी से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने जो भी अमित शाह को लेकर बोला था उसकी सच्चाई सबसे सामने आ चुकी है और जनता ने उन्हें सिर्फ इस बार नहीं बल्कि पहले भी कई बार खारिज कर चुकी है.









