कौन बनेगा हिमाचल का सीएम, कांग्रेस आलाकमान करेगा तय, विधायक दल की बैठक में नहीं बनी बात

8 दिसंबर को दो चुनावी राज्यों के नतीजे आ गए जहाँ गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. वहीं हिमाचल प्रदेश में रिवाज नहीं बदला और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस ने वापसी की है. अब कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीएम के चेहरे को लेकर है.

हिमाचल प्रदेश : 8 दिसंबर को दो चुनावी राज्यों के नतीजे आ गए जहाँ गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. वहीं हिमाचल प्रदेश में रिवाज नहीं बदला और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस ने वापसी की है. अब कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीएम के चेहरे को लेकर है. कांग्रेस ने 68 विधानसभा वाले हिमाचल में 40 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है.

शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों को बैठक पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में हुई. विधायक दल की बैठक में सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.जिसमे मुख्यमंत्री के चयन का फैसला आलाकमान के ऊपर छोड़ा गया है. दिनभर चले हंगामे के बीच शुक्रवार रात 10 बजे विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी 40 विधायकों ने सहमति जताई.

अब हिमाचल में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय हाईकमान करेगा।चुनावी पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौपेंगे। इसके बाद किसी नाम पर मुहर लगेगी.

आपको बता दे कि सीएम की रेस में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ कांग्रेस की चुनावी प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे चल रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आलाकमान किसके नाम पर मुहर लगाता है.

Related Articles

Back to top button