अध्यक्ष के चुनाव की तारीख को कुछ सप्ताह टालनें की तैयारी में कांग्रेस, सितंबर में लगनी थी नए चेहरे पर मुहर

कांग्रेस अपने अध्यक्ष की तलाश पिछले कई महीनों से कर रही है. कांग्रेस इस बार गैर गांधी चेहरे को अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है. इसको लेकर हलचलें भी तेज हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चयन सीडब्ल्यूसी बैठक में चुनाव के माध्यम होना था. अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामनें आ रही है कि उस बैठक को टाल दिया गया है जिसमें चुनाव कर अध्यक्ष का चयन होना था.

डेस्क: कांग्रेस अपने अध्यक्ष की तलाश पिछले कई महीनों से कर रही है. कांग्रेस इस बार गैर गांधी चेहरे को अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है. इसको लेकर हलचलें भी तेज हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चयन सीडब्ल्यूसी बैठक में चुनाव के माध्यम होना था. अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामनें आ रही है कि उस बैठक को टाल दिया गया है जिसमें चुनाव कर अध्यक्ष का चयन होना था. एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु अगामी 28 अगस्त को CWC की बैठक होनी है जिसमें ये तय किया जाएगा कि पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव किस दिन होगा. पहले यह घोषणा की गई थी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा. अब माना जा रहा है कि इस तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है.

पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में मंथन लंबे समय से चल रहा है. राहुल गांधी नें पहले ही अध्यक्ष बननें से इंकार कर दिया है. पार्टी के नेताओ का कहना है कि सोनिया गांधी 2024 तक पार्टी की अध्यक्ष रहे. अब इस उहापोह की स्थिति में प्रश्न ये है कि आखिर कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बननें से पहले ही इनकार कर चुके हैं.

अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के सीएम का नाम सबसे आगे

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर इनदिनों ये चर्चा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नही है. आपको ता दें कि कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी वो उसे निभा रहे हैं. मंगलवार को अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद से ये चर्चाएं गरम होनें लगी की राजस्थान के सीएम अगामी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV