‘One Nation, One Election’ कमेटी के सदस्य नहीं होंगे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पत्र लिखकर सदस्य बनने से किया इनकार !

मोदी सरकार 'One Nation, One Election' योजना पर विचार कर रही है. इसको लेकर एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. कमेटी में सदस्यों की नियुक्त को लेकर हलचल तेज है.

नई दिल्ली; मोदी सरकार ‘One Nation, One Election’ योजना पर विचार कर रही है. इसको लेकर एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. कमेटी में सदस्यों की नियुक्त को लेकर हलचल तेज है. इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को कमेटी में शामिल होने के लिए एक पत्र भेजा गया था. जिसका उत्तर उन्होंने एक पत्र लिखकर गृहमंत्री अमित शाह को दिया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ‘One Nation, One Election’ को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी हाई लेवल कमेटी का सदस्य बनने से इनकार किया है, गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित पत्र में अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि एक नोटिफिकेशन आया है लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में मुझे सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

आगे अधीर रंजन चौधरी ने लिखा मुझे इस कमेटी का सदस्य बनने से इनकार है. आम चुनावों से कुछ महीने पहले इस कमेटी का गठन किए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसमें पूरी तरह से धोखा लग रहा है. साथ ही उन्होंने इस बात की शंका जाहिर की इस कमेटी के पीछे सरकार का कहीं कोई गुप्त उद्देश्य तो नहीं है.

Related Articles

Back to top button