एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय,बोले- फर्जी ढंग से हत्या की गई

अजय राय ने कहा कि यह सरकार इस परिवार के साथ बहुत ही गलत किया है फर्जी ढंग से उसकी हत्या की गई है अखिलेश और राहुल गांधी पीड़ित के साथ खड़े रहेंगे

जौनपुर – मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है.साथ ही साथ मंगेश यादव के घर की स्थिति को जानने के लिए लोग उनके घर पर पहुंच रहे है.

इसी कड़ी में जौनपुर में मंगेश यादव के घर कांग्रेस नेता पहुंचे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगेश के घर पहुंचे. जौनपुर निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बक्शा के अगरौरा गांव पहुंचकर मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात करते हुए संतवना दी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मृतक हमारी पार्टी सड़क पर उतरकर न्याय दिलाने का काम करेगी.

इस दरमियान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह सरकार इस परिवार के साथ बहुत ही गलत किया है फर्जी ढंग से उसकी हत्या की गई है अखिलेश और राहुल गांधी पीड़ित के साथ खड़े रहेंगे कानून व्यवस्था को लेकर हम लोग सड़क पर उतरेंगे मंगेश हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि महामहिम को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की जाएगा.

सुल्तानपुर लूटकांड में मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था.

Related Articles

Back to top button