
नागरिक (संशोधन) कानून को लेकर जहां मोदी सरकार ने आज सोमवार को सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से संबंधित नियम अधिसूचित जारी की है. वहीं कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पोस्ट किया है.
बता दें कि कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करने में मोदी सरकार को चार साल और तीन महीने लग गए। प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार बिल्कुल प्रोफेशनल ढंग से और समयबद्ध तरीक़े से काम करती है. सीएए के नियमों को अधिसूचित करने में लिया गया इतना समय प्रधानमंत्री के सफ़ेद झूठ की एक और झलक है.
आगे उन्होनें लिखा कि नियमों की अधिसूचना के लिए नौ बार एक्सटेंशन मांगने के बाद घोषणा करने के लिए जान बूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का समय चुना गया है. ऐसा स्पष्ट रूप से चुनाव को ध्रुवीकृत करने के लिए किया गया है. विशेष रूप से असम और बंगाल में, यह इलेक्टोरल बांड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और सख़्ती के बाद हेडलाइन को मैनेज करने का प्रयास भी प्रतीत होता है.








