कांग्रेस पार्टी से बगावत कर नामांकन करने वाले सुरेश यादव पर गिरी गाज, अजय राय ने जिलाध्यक्ष पद से हटाया

समाजवादी पार्टी ने मुखिया अखिलेश यादव ने INDIA ब्लॉक के सभी उम्मीदवार साइकिल चुनाव निशान पर वोट लड़ेंगे।

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बगावत कर नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस नेता पर गाज गिरी है। नामांकन करने वाले गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को पार्टी ने पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। दरअसल, सुरेश यादव ने INDIA ब्लॉक के प्रत्याशी मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकीके का विरोध करते हुए नामांकन दाखिल किया था।

तत्काल प्रभाव से पद से हटाया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि पार्टी नेतृत्व के फैसले के खिलाफ फूलपुर विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया। जिसकी वजह से जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है। इसके अलावा कांग्रेस अनुशासन समिति ने सुरेश यादव को फटकार लगाई है। इसके लिए समिति ने एक नोटिस जारी कर कहा कि पार्टी के फैसले के खिलाफ नामांकन दाखिल करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। ऐसे में समिति ने बगावत करने वाले कांग्रेस नेता सुरेश यादव से 24 घंटे में जवाब मांगा है। उचित जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी गई चेतावनी।

कांग्रेस ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

गौरतलब है कि 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने मुखिया अखिलेश यादव ने INDIA ब्लॉक के सभी उम्मीदवार साइकिल चुनाव निशान पर वोट लड़ेंगे। जिसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव का लड़ने से मना कर INDIA ब्लॉक को समर्थन और सहयोग देने की बात कही थी। सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस जितनी सीटें मांग रही थी, वो नहीं सकी। इसलिए पार्टी ने उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button