स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज लालकिला परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए. इस को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

लखनऊ; कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज लालकिला परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए. इस को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे आंखों से संबंधित को समस्या है.

उन्होंने कहा कि दूसरी बात मुझे अपने आवास पर 9:20 को और कांग्रेस मुख्यालय में भी तिरंगा फहराना था. सुरक्षा इतनी कड़ी है कि सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री के जाने से पहले किसी और को जाने नहीं दिया जाता. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगा कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा… समय को देखते हुए मैंने सोचा कि सुरक्षा की स्थिति और कमी के कारण वहां न जाना ही बेहतर होगा.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष ने नेता नहीं आते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है?…आज जब वे विपक्ष में बैठे हैं, तो वे वैसे ही तड़प रहे जैसे बिन पानी मछली तड़पती है.

Related Articles

Back to top button